Zakir Khan is known name in the stand-up comedy. He is a also a talented shayar and romantic poet which is hidden from the world, Following 20 shayris by zakir khan are the proof of he is an amazing poet and shayar also. From being a college dropout to becoming one of the most popular stand-up comedians in India the journey of this sakht launda has been inspiring.
for more zakir khan shayari,zakir khan shayari,zakir khan poem,zakir khan poetry folow us on social media, stay tuned with us.
for more zakir khan shayari,zakir khan shayari,zakir khan poem,zakir khan poetry folow us on social media, stay tuned with us.
Zakir khan shayai 2024 |
मेरी जमीन तुमसे गहरी रही है,
वक़्त आने दो, आसमान भी तुमसे ऊंचा रहेगा।
Zakir khan shayai |
लूट रहे थे खजाने मां बाप की छाव मे,
हम कुड़ियों के खातिर, घर छोड़ के आ गए।
Zakir khan shayai 2024 |
Zakir khan shayaris
कामयाबी तेरे लिए हमने खुद को कुछ यूं तैयार कर लिया,
मैंने हर जज़्बात बाजार में रख कर एश्तेहार कर लिया ।
Zakir khan shayai |
यूं तो भूले हैं हमें लोग कई, पहले भी बहुत से
पर तुम जितना कोई उन्मे सें , कभी याद नहीं आया।
Zakir khan shayai |
Zakir khan poem
मेरे घर से दफ्तर के रास्ते में
तुम्हारी नाम की एक दुकान पढ़ती हैं
विडंबना देखो,
वहां दवाइयां मिला करती है।
Zakir khan shayai |
इश्क़ को मासूम रहने दो नोटबुक के आख़री पन्ने पर
आप उसे किताबों म डाल कर मुस्किल ना कीजिए।
Zakir khan shayai |
मेरी औकात मेरे सपनों से इतनी बार हारी हैं के
अब उसने बीच में बोलना ही बंद कर दिया है।
Zakir khan shayai |
ज़मीन पर आ गिरे जब आसमां से ख़्वाब मेरे
ज़मीन ने पूछा क्या बनने की कोशिश कर रहे थे।
Zakir khan shayai |
हर एक दस्तूर से बेवफाई मैंने शिद्दत से हैं निभाई
रास्ते भी खुद हैं ढूंढे और मंजिल भी खुद बनाई।
Zakir khan shayai |
मेरी अपनी और उसकी आरज़ू में फर्क ये था
मुझे बस वो...
और उसे सारा जमाना चाहिए था।
Zakir khan shayai |
मेरे इश्क़ से मिली है तेरे हुस्न को ये शोहरत,
तेरा ज़िक्र ही कहां था , मेरी दास्तान से पहले।
Zakir khan shayai |
गर यकीन ना हों तो बिछड़ कर देख लो
तुम मिलोगे सबसे मगर हमारी ही तलाश में।
Zakir khan shayai |
Zakir khan shayaris
इश्क़ किया था
हक से किया था
सिंगल भी रहेंगे तो हक से ।
Zakir khan shayai |
Zakir khan shayaris
जिंदगी से कुछ ज्यादा नहीं,
बस इतनी सी फर्माइश है,
अब तस्वीर से नहीं,
तफसील से मिलने की ख्वाइश है ।
Zakir khan shayai |
ये तो परिंदों की मासूमियत है,
वरना दूसरों के घर अब आता जाता कौन हैं।
Zakir khan shayai |
तुम भी कमाल करते हों ,
उम्मीदें इंसान से लगा कर
शिकवे भगवान से करते हो।
Zakir khan shayai |
Zakir khan poems
बड़ी कश्मकश में है ये जिंदगी की,
तेरा मिलना मिलना इश्क़ था या फरेब।
Zakir khan shayai |
दिलों की बात करता है ज़माना,
पर आज भी मोहब्बत
चेहरे से ही शुरू होती हैं।
Zakir khan shayai |
बे वजह बेवफाओं को याद किया है,
ग़लत लोगों पे बहुत वक़्त बर्बाद किया है।
zakir khan shayari main shunya pe sawar hu,
माना कि तुम को भी इश्क़ का तजुर्बा काम नहीं,
हमनें भी तो बगों में हैं कई तितलियां उड़ाई।
ConversionConversion EmoticonEmoticon