1000+ Radha Krishna Shayari, Status with images in Hindi 2024 collection


Radha Krishna Shayari Status In Hindi 2024



Radha-Krishna-Shayari-status-with-images-2023



राधा की चाहत हैं कृष्ण,
उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण
दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं
राधे कृष्ण राधे कृष्ण।


***********|**********|*************

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।

(Radha Krishna Shayari Status In Hindi 2024)


***********|**********|*************

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।

***********|**********|*************

एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।

(Radha Krishna Shayari Status In Hindi 2024)


 ***********|**********|*************

radha krishna love quotes in english
 राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम है,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम है।
रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार राधे राधे

KARNA

 

 ***********|**********|*************

राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं।

***********|**********|*************

Radha Krishna Love Quotes

 मुझको मालूम नहींअगला जन्म हैं की नहीं।
ये जन्म प्यार में गुजरेये दुआ मांगी हैं॥
और कुछ मुझे जमानेसे मिले या ना मिले।
ए मेरे कान्हा तेरीमोहब्बत ही सदा मांगी हैं।

(Radha Krishna Shayari Status In Hindi 2024)
(Radha Krishna Romantic Quotes)


***********|**********|*************

कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा।


***********|**********|*************

मुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से क्या मतलब
कोई दिल से हो मेरा, तो एक कृष्ण ही काफ़ी हैं।


***********|**********|*************


Radha Krishna Love Shayari in hindi



Radha-Krishna-Shayari-status-with-images-2020



चारों तरफ फैल रही हैं,
इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी
कितनी प्यारी लग रही हैं,
साँवरे-गोरी की यह जोड़ी।।

राधा कृष्ण

***********|**********|*************


प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं,
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं।

Radha Krishna Love Shayari in hindi


***********|**********|************* 

कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।


***********|**********|*************


कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी,
इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी।


(Radha Krishna Love Shayari in hindi)


 ***********|**********|*************


 सुन पगली – मेरी राधा भी तू मेरी मीरा भी तू

 ***********|**********|*************


कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं
खुदको जितना भी रोक लू, प्यार हो ही जाता हैं।

 ***********|**********|*************


radha krishna love quotes images

 



 यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।


***********|**********|*************


हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती
मैं बस लम्हे जीती हूँ, इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती।


***********|**********|*************
***********|**********|*************

 गोकुल मैं हैं जिनका वास,गोपियो संग करे निवास,
देवकी यशोदा हैं जिनकी मैया,ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया।

(Radha Krishna Love Shayari in hindi)


***********|**********|*************

कर्तव्य पथ पर जाते-जाते केशव गये थे रूक,
देख दशा राधा रानी, ब्रम्हा भी गये थे झुक।


***********|**********|*************

प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी”..!!

Mere Khyalon Ko Duniya

Bahut Khoobasurat Hai Mere
Khyalon KI Duniya,
Bas Krishn Se Shuru Aur
Krishn Par Hi Khatm.

बहुत खूबसूरत है मेरे
ख्यालों की दुनिया,
बस कृष्ण से शुरू और
कृष्ण पर ही खत्म।

***********|**********|*************

 राधा मुरली-तान सुनावेंछीनि लियो मुरली कान्हा से
कान्हा मंद-मंद मुस्कावेंराधा ने धुन,
प्रेम की छेड़ी कृष्ण को तान पे, नाच नचावें
****जय श्री राधे कृष्णा****

(Radha Krishna Love Shayari in hindi)

***********|**********|************* 

अब तो आँखों से भी जलन होती हैं मुझे ए कान्हा,
खूकि हो तो तलाश तेरी और बंद हो तो ख्वाब तेरे।

***********|**********|*************


(Radha Krishna Love Shayari in hindi)

 मेरे पास गोपियाँ तो बहुत हैं,
पर मेरा मन मेरी राधा के सिवा कहीं लगता ही नही।
एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।


***********|**********|*************

Radha Krishna Shayari Status In Hindi


Radha-Krishna-Shayari-status-with-images-2020



हर पल उस से मिलने की चाहत क्यों होती हैं,
हर पल उसकी जरूरत क्यों होती हैं,
जिसे हम पा नही सकते,
खुदा जाने उसी से मोहब्बत क्यों होती हैं।।

राधा कृष्ण

(Radha Krishna Shayari Status In Hindi 2024)

***********|**********|*************

अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया,
तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया।


***********|**********|*************

radha krishna love quotes in sanskrit


 कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे
जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं।


***********|**********|*************

Gokul Mein Hai Jinka Waas,
Gopiyo Sang Jo Karey Raas,
Devki-Yashoda Jinki Maiya,
Aise Hamare Kishan Kanhaiya.

गोकुल मैं हैं जिनका वास
गोपियो संग करे निवास
देवकी यशोदा हैं जिनकी मैया
ऐसे  हैं हमारे कृष्ण कन्हैया

***********|**********|*************

Best Radhe – Krishna  Love Status.

***********|**********|*************

Shri Krishna Ka Naam Lo
Sahara Milega
Ye Jeevan Na Tumko
Dubara Milega.

जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती में
तब खो जाना मेरे श्याम की मस्ती में।

(Radha Krishna Shayari Status In Hindi)


***********|**********|*************

बैकुंठ में भी ना मिले जोवो सुख कान्हा तेरेवृंदावन धाम में हैं..
कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहेसमाधान तो बसश्री राधे तेरे नाम में है...


***********|**********|*************


Radha krishna Shayari Wallpaper


 राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे,
एक बार आ गए तो कबू नहीं जायेंगे.


***********|**********|*************

हर पल, हर दिन कहता हैं कान्हा का मन
तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन।


(Radha Krishna Shayari Status In Hindi)

***********|**********|*************

radha krishna love quotes download

***********|**********|*************
ख्वाईश बस इतनी सी,
चाहिए एक छोटा सा पल,
और साथ तुम सिर्फ तुम।।
राधा कृष्ण

Radha Krishna Romantic Quotes

***********|**********|*************
Krishn Ki Prem Baansuriya

Krishn Ki Prem Baansuriya Sun Bhai Wo Prem Diwani,
Jab-Jab Kanha Murli Bajaen Daudi Aaye Radha Rani.

कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।

***********|**********|*************

सांवरे तेरी मोहब्बत को,नया अंजाम देने की तैयारी हैं।
कल तक मीरा दीवानी थी,आज मेरी बारी हैं।


***********|**********|************* 

पर्दा ना कर पुजारी दिखने दे राधा प्यारी ,
मेरे पास वक्त कम हैं, और बाते हैं ढेर सारी।


***********|**********|*************

राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं।

(Radha Krishna Shayari Status In Hindi)


 ***********|**********|*************

जो हैं माखन चोर, जो हैं मुरली वाला,
वही हैं हम सबके दुःख दूर करने वाला।


***********|**********|*************

radha krishna love images and quotes


 पता नहीं मजाक था या प्यार का पैगाम लिखा था,
जब मैनें राधा और उसने श्याम लिखा था।


***********|**********|*************

हे कान्हा, तुम्हे पाना जरूरी तो नहीं,
तुम्हारा हो जाना ही काफी हैं मेरे लिए।

(Radha Krishna Shayari Status In Hindi)


***********|**********|*************

 बहुत खूबसूरत है मेरेख्यालों की दुनिया,
बस कृष्ण से शुरू औरकृष्ण पर ही खत्म। 


***********|**********|*************

Radha krishna Shayari Download


 राधा की कृपा, कृष्णा की कृपा,जय पे हो जाए,
भगवान को पाए,मौज उड़ाए…. सब सुख पाए….!!
जय श्री राधे** 


***********|**********|*************


मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी दुनिया गाये।


 ***********|**********|*************


 चारों तरफ फैल रही हैं,इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी
कितनी प्यारी लग रही हैं,साँवरे-गोरी की यह जोड़ी।।


(Radha Krishna Shayari Status In Hindi)


 ***********|**********|*************

राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे,
एक बार आ गए तो कभी नहीं जायेंगे।

 ***********|**********|*************


अब तो आँखों से भी जलन होती हैं मुझे ए कान्हा,
खूकि हो तो तलाश तेरी और बंद हो तो ख्वाब तेरे।


(Radha Krishna Shayari Status In Hindi)


***********|**********|*************

सांवरे तेरी मोहब्बत को, नया अंजाम देने की तैयारी हैं,
कल तक मीरा दीवानी थी, आज मेरी बारी हैं।


***********|**********|*************


राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी,
आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी।

***********|**********|*************

(Radha Krishna Shayari Status In Hindi)



मेरे सांवरिया……🙏
🙏🙏🙏🌸🙏🙏🙏
साँसों में मेरी अपनी नजदीकियों का इत्र घोल दो ….साँवरे
मैं ही क्यों इश्क़ ज़ाहिर करूँ, तुम भी कभी कुछ बोल दो…साँवरे !!!!
🌹🌹 राधे राधे 🌹🌹 

 ***********|**********|*************

हर पल आंखों में पानी हैं क्योंकि चाहत में रुहानी हैं
मैं हूँ तुझसे, तू हैं मुझसे, अपनी बस यही कहानी हैं।.

***********|**********|*************

(Radha Krishna Shayari Status In Hindi)


बहुत खूबसूरत हैं मेरे ख्यालों की दुनिया,
बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म।

***********|**********|*************

राधा की कृपा, कृष्णा की कृपा, जिस पर हो जाए,
भगवान को पाए, मौज उड़ाए, सब सुख पाए।

***********|**********|*************

जय श्री #कृष्णा….. 🙏
अरे मेरे साबंरे ये कैसी ख्वाहिश है मेरी
तुझे देखने कि मिटती ही नही और अगर
तू सामने हो तो *नजर *हटती ही नही……
श्री #कृष्ण……… 🙏


(Radha Krishna Shayari Status In Hindi)


***********|**********|************* 

सच्ची मोहब्बत का अंजाम अगर निकाह होता,
तो रुक्मणि की जगह राधा का स्थान होता।


 ***********|**********|************* 

राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वही वो नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार।


***********|**********|************* 

चारों तरफ फैल रही हैं, इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी
कितनी प्यारी लग रही हैं, साँवरे-गोरी की यह जोड़ी।।


(Radha Krishna Shayari Status In Hindi)


 ***********|**********|************* 

मेरे सांवरे 💞🌹
आँखों क़ी नजर से नहीं, हम दिल की नजर से तुम्हें प्यार करते है
आप दिखे न दिखे, फिर भी हम आपका दीदार करते है..
जन्म जन्म का साथ हो तुम ऐसा बन्धन बन जाओ
मैं बन जाऊ प्यार भरा दिल , तुम ❤की धडकन बन जाओ
🙏बोलो राधे राधे 🙏


(Radha Krishna Shayari Status In Hindi)


 ***********|**********|************* 

कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी ना खायेगा,
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा।


***********|**********|************* 

अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया,
तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया।

 ***********|**********|************* 

मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले,
मन में तो राधा के ही प्रेम के हैं फूल खिले।


(Radha Krishna Shayari Status In Hindi)


***********|**********|************* 

जय श्री कृष्णा……. 🙏
🙏🙏🙏🌸🙏🙏🙏
मुझे चाहिये बस सहारा तुम्हारा,
कि नैनो में मोहन नजारा तुम्हारा।।
मोहब्बत में तेरी हुआ मैं दीवाना,
रहे प्यार कायम हमारा तुम्हारा।।
तेरे साथ जोड़ी है जीवन की राहें,
न छूटे कभी साथ मोहन तुम्हारा।।
मैं तेरा ही हूँ और तेरा रहूंगा ,
ये रिश्ता पुराना तुम्हारा हमारा।।
🌸🌸🌸🙏🌸🌸🌸
जय श्री श्याम……. 🙏


(Radha Krishna Shayari Status In Hindi)


***********|**********|*************

Radha Krishna Images Quotes in Hindi


Radha-Krishna-Shayari-status-with-images-2020



सुनो कन्हैया जहाँ से तेरा मन करे,
मेरी जिन्दगी को पड़ लो पन्ना चाहे,
कोईं भी खोलो हर पन्ने पर
तेरा नाम होगा मेरे कान्हा।।


***********|**********|*************



 दोनों ही है कुछ पूरे से,
दोनों में ही वो कुछ आधा सा.
जय श्री कृष्णा

(Radha Krishna Images Quotes in Hindi)


***********|**********|************* 


दे के दर्शन कर दो पूरी प्रभु मेरे मन की तृष्णा
कब तक तेरी राह निहारूं, अब तो आओ कृष्णा।

(Radha Krishna Images Quotes in Hindi)


***********|**********|*************


पीर लिखो तो मीरा जैसी,
मिलन लिखो कुछ राधा सा,

(Radha Krishna Images Quotes in Hindi)


***********|**********|************* 


मन, तू अब कोई तप कर ले,
एक पल में सौ-सौ बार राधे कृष्ण नाम का जप कर ले।.


(Radha Krishna Images Quotes in Hindi)


***********|**********|*************


छोड़ कर दुनिया को मै तुझ मेंसमा जाऊं....
कर दे कुछ ऐसी कृपा की नजर
कि मै मुझ में ही तुझ को पा जाऊं।



***********|**********|************* 


सुनो कन्हैया जहाँ से तेरा मन करे, मेरी जिन्दगी को पड़ लो पन्ना चाहे,
कोईं भी खोलो हर पन्ने पर तेरा नाम होगा मेरे कान्हा।।

(Radha Krishna Images Quotes in Hindi)

***********|**********|************* 


हे कान्हा !मैं कौन सा ऐसा कर्म करूं
कि तेरे चरणों में जगह पा जाऊं
मुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से क्या मतलब
कोई दिल से हो मेरा, तो एक कृष्ण ही काफ़ी हैं।



***********|**********|*************


 राधा तो घर वाले दिलाएंगे ही,
मगर तब तक गोपियाँ पटाते चलो


***********|**********|*************  

जमाने से नहीं हम तन्हाई से डरते हैं।
प्यार से नहीं हम रुस्वाई से डरते हैं।
दिल में उमंग हैं तुम्हे मिलने की
पर मिलने के बाद आने वाली जुदाई से डरते हैं।।

(Radha Krishna Images Quotes in Hindi)


***********|**********|************* 


मेरे पास गोपियाँ तो बहुत हैं,
पर मेरा मन मेरी राधा के सिवा कहीं लगता ही नही।


***********|**********|*************


 कृष्णा के कदमो पे कदम बढाते चलो,
अब मुरली नही तो सीटी बजाते चलो

(Radha Krishna Images Quotes in Hindi)


***********|**********|************* 


कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे
जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं।


***********|**********|*************




 कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी,
इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी।


***********|**********|************* .

पता नहीं मजाक था या प्यार का पैगाम लिखा था,
जब मैनें राधा और उसने श्याम लिखा था।

(Radha Krishna Images Quotes in Hindi)


***********|**********|*************


 सुनो कन्हैया जहाँ से तेरा मन करे,
मेरी जिन्दगी को पड़ लो पन्ना चाहे,

(Radha Krishna Images Quotes in Hindi)


***********|**********|************* 


जैसे राधा ने माला जपि श्याम के नाम की,
मैं भी ओढु चुनरिया तेरे नाम की।


(Radha Krishna Images Quotes in Hindi)


 ***********|**********|************* 

कोईं भी खोलो हर पन्ने पर
तेरा नाम होगा मेरे कान्हा

(Radha Krishna Shayari, Status with images 2024)



 ***********|**********|************* 

गोपियाँ तो आज भी पट जाएँगी,
लेकिन मुझे अपनी रूठी हुयी राधा ही चाहिए।


 ***********|**********|************* 

हर शाम किसी के लिए सुहानी नही होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नही होती,
कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा, सावले कान्हा की दीवानी ना होती।


(Radha Krishna Images Quotes in Hindi)


***********|**********|*************


किसी के पास ego हैं, किसी के पास attitude हैं,
मेरे पास तो मेरा साँवरा हैं, वो भी बड़ा cute हैं।


***********|**********|************* 

Radha krishna Messages


 प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं,
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं।
गोपियाँ तो आज भी पट जाएँगी,
लेकिन मुझे अपनी रूठी हुयी राधा ही चाहिए।



 ***********|**********|************* 


कृष्णा के कदमो पे कदम बढाते चलो, अब मुरली नही तो सीटी बजाते चलो
राधा तो घर वाले दिलाएंगे ही, मगर तब तक गोपियाँ पटाते चलो।

(Radha Krishna Images Quotes in Hindi)

***********|**********|************* 


हर पल उस से मिलने की चाहत क्यों होती हैं,
हर पल उसकी जरूरत क्यों होती हैं,
जिसे हम पा नही सकते,
खुदा जाने उसी से मोहब्बत क्यों होती हैं।।
(Radha Krishna Shayari, Status with images 2024)


***********|**********|************* 


RADHA KRISHNA STATUS

 कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।


***********|**********|************* 


मिलता है सच्चा सुख केवल हे कृष्ण तुम्हारे चरणो में
यह विनती है पल पल रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
जिव्हा पर तेरा नाम रहेतेरी याद सुबह और शाम रहे
और मन ना डगमग मेरा रहेबस ध्यान हो तुम्हारे चरणों में...


 ***********|**********|************* 


मैं कान्हा था, कान्हा हूँ, ओर कान्हा ही रहूँगा,
फैसला तुझे करना हैं पगली, तुझे गोपी बनना हैं, मीरा बनना हैं, या मेरी राधा।
(Radha Krishna Shayari, Status with images 2024)


***********|**********|************* 

Radha Krishna Shayari
 मेरे श्याम से ऐसी यारी रखदुख में भागीदारी रख
चाहे लोग कहे कुछ भीतू तो जिम्मेदारी रख
कामयाबी मिले ना मिलेजग हौसलों का जारी रख
बोझ लगेंगे सब हल्केमन को मत भारी रख
मन जीता तो जग जीताकायम अपनी खुद्दारी रख...



***********|**********|************* 


एक तुम्हारे ख्याल में हमने
ना जाने कितने ख्याल छोड़े हैं सांवरिया।।

***********|**********|************* 

Radha Krishna Shayari in hindi 2024



Radha-Krishna-Shayari-status-with-images-2023



ख्वाईश बस इतनी सी,
चाहिए एक छोटा सा पल,
और साथ तुम सिर्फ तुम।।
राधा कृष्ण

(Radha Krishna Shayari in hindi 2024)

***********|**********|*************

(Radha Krishna Shayari images 2024)

Radha-Krishna-Shayari-status-with-images-2020

जिस पर राधा को मान हैं,
जिस पर राधा को गुमान हैं,
यह वही कृष्ण हैं जो राधा
के दिल हर जगह विराजमान हैं।..


(Radha Krishna Shayari images 2024)


***********|**********|*************


(Radha Krishna Shayari in hindi 2024)

Radha-Krishna-Shayari-status-with-images-2023


(Radha Krishna Shayari images 2024)


जमाने से नहीं हम तन्हाई से डरते हैं।
प्यार से नहीं हम रुस्वाई से डरते हैं।
दिल में उमंग हैं तुम्हे मिलने की
पर मिलने के बाद आने वाली जुदाई से डरते हैं।।


***********|**********|*************.

(Radha Krishna Shayari in hindi 2024)


Radha-Krishna-Shayari-status-with-images-2023


(Radha Krishna Shayari images 2024)


तेरे दीदार के काबिल कहाँ मेरी नजर हैं,
वो तो तेरी रहमत हैं, जो तेरा रुख इधर हैं।

राधा कृष्ण


***********|**********|*************


(Radha Krishna Shayari images 2024)



Radha-Krishna-Shayari-status-with-images-2023


प्यार में कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी।


(Radha Krishna Shayari images 2024)


***********|**********|*************


जिस पर राधा को मान हैं, जिस पर राधा को गुमान हैं,
यह वही कृष्ण हैं, जो राधा के साथ हर जगह विराजमान हैं।


(Radha Krishna Shayari in hindi 2024)


***********|**********|*************


कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं
खुदको जितना भी रोक लू, प्यार हो ही जाता हैं


***********|**********|*************

(Radha Krishna Shayari images 2024)


हे श्याम सूंदर…अंत समय जब आये मेरा , साँसों में तेरा नाम
हो।
छवि हो आँखों में तेरी, मन तेरे चरणों के पास
हो।।
जीवन भर तो निभाया है, बस इतनी और
निभा देना।
क्षमा कर सब पाप मेरे, तू अपने धाम बुला लेना।
जय जय राधा रमण हरि बोल….:-
🙏 Jai Shri Radhe Krishna 🙏


***********|**********|*************

(Radha Krishna Shayari images 2024)


रंग बदलती दुनियाँ देखी, देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार।


***********|**********|*************

फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी।
बहुत खूबसूरत हैं मेरे ख्यालों की दुनिया,
बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म।

(Radha Krishna Shayari in hindi 2024)


***********|**********|*************


मैं कान्हा था, कान्हा हूँ, ओर कान्हा ही रहूँगा,
फैसला तुझे करना हैं पगली, तुझे गोपी बनना हैं,
मीरा बनना हैं, या मेरी राधा।


(Radha Krishna Shayari in hindi 2024)


***********|**********|*************


राधा ने श्री कृष्णा से पूछा, प्यार का असली मतलब क्या होता हैं,
श्री कृष्णा ने हँस कर कहा, जहाँ मतलब होता हैं वहां प्यार ही कहाँ होता हैं।

(Radha Krishna Shayari in hindi 2024)


 ***********|**********|*************

हे कान्हा !मैं कौन सा ऐसा कर्म करूं
कि तेरे चरणों में जगह पा जाऊं

(Radha Krishna Shayari in hindi 2024)

***********|**********|*************

Radha Krishna Shayari
 ना दुनिया में मशहूर होना है,
ना दुनिया के लिए मजबूर होना है,

***********|**********|*************

प्यार दो आत्माओं का मिलन होता हैं,
ठीक वैसे हीं जैसे प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता हैं।

 ***********|**********|*************


छोड़ कर दुनिया को मै तुझ मेंसमा जाऊं....
कर दे कुछ ऐसी कृपा की नजरकि मै मुझ में ही तुझ को पा जाऊं!

(Radha Krishna Shayari in hindi 2024)

***********|**********|*************

एक सच्चा तेरा साथ है
सच्ची तेरी हर बात है,
पड़ता नहीं अब फर्क मुझे
कि कौन मेरे साथ है,

***********|**********|*************


कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ, जहाँ में नहीं हूँ,
राधा ने मुस्कुरा के कहा, बस मेरे नसीब में।.


(Radha Krishna Shayari in hindi 2024)


 ***********|**********|*************


राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वही वो नाम है जिससे कृष्ण को प्यार.
(Radha Krishna Shayari, Status with images 2024)


***********|**********|*************


प्यार सबको आजमाता हैं,
सोलह हज़ार एक सौ आठ रानियों से मिलने वाला श्याम, एक राधा को तरस जाता हैं।

(Radha Krishna Shayari in hindi 2024)


 ***********|**********|*************


 ख्वाईश बस इतनी सी,चाहिए एक छोटा सा पल,
और साथ तुम सिर्फ तुम।।
राधा कृष्ण

(Radha Krishna Shayari in hindi 2024)


***********|**********|************* 

कर लो भजन राधा रानी का
भरोसा नही हैं जिंदगानी का,
जग में मीठा कुछ भी नही
मीठा हैं नाम बस राधा रानी का।


***********|**********|*************


राधा ने किसी और की तरफ देखा हीं नहीं, जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गई,
कान्हा के प्यार में पड़कर, वो खुद प्यार की परिभाषा हो गई।
(Radha Krishna Shayari, Status with images 2024)

***********|**********|*************


 हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती
मैं बस लम्हे जीती हूँ, इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती।


(Radha Krishna Shayari in hindi 2024)


***********|**********|*************


 सांवरे तेरी मोहब्बत को, न
या अंजाम देने की तैयारी हैं,
कल तक मीरा दीवानी थी,
आज मेरी बारी हैं।


***********|**********|*************


तेरे सीने से लग कर तेरी धङकन बन जाऊँ,
तेरी साँसो मेँ घुल कर खुशबू बन जाऊँ।
हो ना फासला कोई हम दोनो के दरम्याँ
मैँ… मैँ ना रहुँ कान्हा.. बस तुँ ही तुँ बन जाऊँ।

(Radha Krishna Shayari in hindi 2024)


***********|**********|*************

बैकुंठ में भी ना मिले जो वो सुख कान्हा तेरे वृंदावन धाम में हैं,
कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे समाधान तो बस श्री राधे तेरे नाम में हैं।

(Radha Krishna Shayari in hindi 2024)


***********|**********|*************

Radha Krishna Shayari


 कुछ है जो दौलत परनाज़ करते हैं
कुछ है जो हुस्न पर नाज करते हैं
हम तो गुनहगार बंदे हैं


***********|**********|*************


राधा कहती हैं दुनियावालों से, तुम्हारे और मेरे प्यार में बस इतना अंतर हैं,
प्यार में पड़कर तुमने अपना सबकुछ खो दिया, और मैंने खुद को खोकर सबकुछ पा लिया।
(Radha Krishna Shayari in hindi 2024)


 ***********|**********|*************


कन्हैया बस तेरी रहमतपर नाज करते हैं...
इन आंखो को जब तेरादीदार हो जाता हैं
मेरा तो हर दिन सांवरे त्योहारहो जाता है..

.
 ***********|**********|*************


राधा कृष्ण का मिलन तो बस एकबहाना था…
दुनिया को प्यार का सही मतलबजो समझाना था….
(Radha Krishna Shayari in hindi 2024)



***********|**********|*************

मुझको मालूम नहीं अगला जन्म हैं की नहीं, ये जन्म प्यार में गुजरे ये दुआ मांगी हैं,
और कुछ मुझे जमाने से मिले या ना मिले, ए मेरे कान्हा तेरी मोहब्बत ही सदा मांगी हैं।
(Radha Krishna Shayari in hindi 2024)


***********|**********|*************


एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी. 
(Radhe Krishna Quotes Status with photo)


***********|**********|*************


राधा की चाहत हैं कृष्ण, उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं राधे कृष्ण राधे कृष्ण।


 ***********|**********|*************


 राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे,
एक बार आ गए तो कभी नहीं जायेंगे।
(Radhe Krishna Quotes Status with photo)


***********|**********|*************

हर शाम किसी के लिए सुहानी नही होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नही होती,
कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा,
सावले कान्हा की दीवानी ना होती।


***********|**********|*************

 रिश्तो की लंबीकतारों से क्या लेना
दिल से हो तोमेरा कृष्ण ही काफी है


***********|**********|*************


 कन्हैया दिल में है याद तेरीहोठों पे नाम तेरा
मेरे दिल में बसने वालेतेरे चरणों में प्रणाम मेरा।
(Radhe Krishna Quotes Status with photo)



***********|**********|*************

अधुरा हैं मेरा इश्क तेरे नाम के बिना,
जैसे अधूरी हैं राधा श्याम के बिना।
(Radhe Krishna Quotes Status with photo)


***********|**********|*************


 कर भरोसा राधे नाम काधोखा कभी न खायेगा….
हर मौके पर कृष्णतेरे घर सबसे पहले आयेगा
जय श्री राधेकृष्ण…!!
(Radhe Krishna Quotes Status with photo)



***********|**********|*************

Radha-Krishna-Shayari,-status-with-images-2023


एक तुम्हारे ख्याल में हमने
ना जाने कितने
ख्याल छोड़े हैं सांवरिया।।

 

सांवरे तेरी मोहब्बत को, नया अंजाम देने की तैयारी हैं,
कल तक मीरा दीवानी थी, आज मेरी बारी हैं..!!


कर लो भजन राधा रानी का, भरोसा नही हैं जिंदगानी का,
जग में मीठा कुछ भी नही मीठा हैं नाम बस राधा रानी का..!!


मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले,
मन में तो राधा के ही प्रेम के हैं फूल खिले..!!


राधा ने श्री कृष्णा से पूछा, प्यार का असली मतलब क्या होता हैं,
श्री कृष्णा ने हँस कर कहा, जहाँ मतलब होता हैं वहां प्यार ही कहाँ होता हैं..!!

राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे,
एक बार आ गए तो कभी नहीं जायेंगे..!! 

(Radhe Krishna Quotes Status with photo)

***********|**********|*************
Previous
Next Post »

1 Comments:

Click here for Comments
Anonymous
admin
January 9, 2024 at 10:47 PM ×

nICE post

Congrats bro Anonymous you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar